Hypertension in Hindi: समय से निदान में न करें देर
जब 38 वर्ष के इमरान अली के पहली बार अचानक नाक से खून बहाने लगा तो उन्होंने उसको मामुली बात समझ कर नज़रअंदाज़ किया। लेकिन फिर कुछ दिनों बाद उन्हें सर में भारिपन महसूस होने लगा, उनके नाक से खून निकला और उनको ढुंढला सा दिखने लगा । ऐसे स्तिथि में वह दक्षिण दिल्ली के सीताराम भारतिया इंस्टीटूट ऑफ़ साइंस एंड रिसर्च के अपातकालीन में पहुँचे।