precautions-during-pregnancy-in-hindi

Precautions during pregnancy (in hindi) – कैसे बरतें गर्भावस्था में सावधानियां?

गर्भावस्था में सावधानियां (precautions during pregnancy in hindi) बरतने के लिए निशा दत्ता, 26, ने अपने जाँच के दौरान कई सवाल पूछें|

“गर्भावस्था के दिनों कई लोग अलग-अलग तरह की सलाह देतें हैं जिसकी वजह से सही और गलत में अंतर करना मुश्किल हो जाता है,” निशा ने कहा|

सीताराम भरतिया के डॉ पञ्चमप्रीत कौर ने निशा को चिंता न करने को कहा और उनकें सवालों के जवाब दिए|

गर्भावस्था में सावधानियां कैसे बरते (How to take precautions during pregnancy in hindi)?

“कुछ सावधानियां बरतना आपके शिशु के स्वास्थ और आपके स्वस्थ डिलीवरी के लिए उचित हैं,”  डॉ पञ्चमप्रीत कौर ने कहा|

1.अपनी मेडिकल हिस्ट्री न छुपाएं

गर्भावस्था के दौरान डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री बताना ज़रूरी है| डॉक्टर के परामर्श के बिना दवाओं का सेवन न करें क्योंकि उनसे आपके शिशु को हानी पहुँच सकती है|

2. शराब और धूम्रपान से परहेज़ करें

यदि आप धूम्रपान करते हैं तो आपका शिशु समय पूर्व या कम वज़न का पैदा हो सकता है| अगर आपके परिवार या परिसर में भी कोई सिगरेट का सेवन करता है तो वो भी आपके शिशु के लिए समान रूप में हानिकारक है|

इस दौरान शराब और अन्य प्रकार के ड्रग के सेवन से miscarriage अथवा अन्य जन्म दोष (birth defects) होने की संभावना भी बढ़ सकती है|

3. कठोर अथवा उग्र व्यायाम न करें

गर्भवती महिलाओं को उग्र व्यायाम या खेल में शामिल नहीं होना चाहिए|

“रैकेट खेल जैसे टेनिस में आपके गिरने की संभावना ज़्यादा हो जाती है जिसकी वजह से आपके शिशु को खतरा हो सकता है|”

डॉक्टर ने निशा को सोते समय या व्यायाम करने वक़्त, लम्बे समय तक पीठ पर लेटने से मना किया ताकि शरीर पर दबाव कम पढ़े|

4. हॉट टब और सॉना से दूर रहें

गर्भावस्था के पहले 4 – 6 हफ़्तों में हॉट टब या सॉना का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|

“अपने शरीर के तापमान को इन तरीकों से ज़्यादा बढ़ने न दें|  इनसे miscarriage और neural tube defects की संभावना बढ़ जाती है|”

5. समुद्री खाद्य कम खाए

गर्भावस्था के दौरान इनफ़ेक्शन से बचना ज़रूरी है| इस वजह से डाक्टर ने निशा को समुद्री खाद्य-पदार्थ और ठीक से न पकी हुई मछली खाने से मना किया|

“रोहू (carp), भेटकी (sea bass), झींगा मछली (lobster) आदि में उच्च स्तर का पारा (mercury) मिल सकता है जो जिसके सेवन से शिशु के दिमाग और nervous system को नुकसान पहुँच सकता है|”

कम मात्रा में इन मछलिओं के सेवन से महत्वपूर्ण प्रोटीन और omega-3 fatty acids प्राप्त किया जा सकता है –

  • रावस (Indian Salmon)
  • बांगड़ा (mackerel)
  • हिलसा (herring)
  • पॉम्फ्रेट (butterfish)
  • सिंघाड़ा (catfish)
  • बड़ी सीपी (clams)
  • कातला (carp)
  • मृगल (white carp)

6. पौष्टिक आहार का सेवन करें

“लोगों के कहने से दो बराबर खाना न खाएं – यह एक मिथ्या है| आपके शिशु की सेहत आपके वज़न बढ़ने पर निर्भर नहीं करता|”

अपना वज़न नियंत्रण में रखें और पौष्टिक आहार और नियमित हलके-फुल्के व्यायाम से प्रेगनेंसी संभंधित जटिलताओं से बचें|| ज़्यादा तेल में बना हुआ खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता और आपके calorie लेवल बढ़ाता है|

“ध्यान में रखे की गर्भावस्था एक बीमारी नहीं है तो जीवन शैली में ज़्यादा बदलाव लाने की ज़रुरत नहीं है| ज़्यादा स्ट्रेस न लें और अपने डॉक्टर से antenatal care की जाँच समय समय पर कराते रहें|”

यह सुन कर निशा को राहत मिली और उन्होंने अपने शिशु की देखभाल के लिए यह टिप्स अपनाएं|

गर्भावस्था के बारे में ओर जानकारी के लिए हमारे डॉक्टर से मिलें| परामर्श के लिए हमें +91 9871001458 पर कॉल करें।

START TYPING AND PRESS ENTER TO SEARCH