Spondylosis Meaning In Hindi – गर्दन के दर्द से परेशान? यह सर्वाइकल का संकेत हो सकता है
अक्सर गर्दन के दर्द को हम अनदेखा कर देते है परन्तु कभी-कभार यह सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस (spondylosis meaning in hindi) जैसी बीमारी का भी संकेत हो सकता है |
जगदीश महेश्वरी, 51 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर, को कई दिनों से गर्दन और कंधे के आसपास की जगह में दर्द और अकड़ता महसूस हो रही थी | पूरे दिन कंप्यूटर के सामने बैठ कर काम करने से यह दर्द और भी बढ़ जाता था |
जगदीश जी कहते हैं –