पुरुषों में प्रोस्टेट का बढ़ना – जानिएं इसके लक्षण और इलाज के उपाय
प्रोस्टेट का असामन्य रूप से बढ़ना एक ऐसी बीमारी है जो 50 – वर्ष से ऊपर लगभग दो में से एक पुरुष को होती है | इस बिमारी को Benign Prostatic Hyperplasia (BPH) के नाम से जाना जाता है |
परंतु 57 वर्षीय सचिन डागर को इस बीमारी का पता तब चला जब उसने अपने पेशाब करने के पैटर्न में बदलाव महसूस किया |
“पिछले कुछ हफ़्तों से मुझे रात को 5-6 बार पेशाब करने के लिए उठना पढ़ता था | ब्लैडर भरा हुआ होने के बावजूत मुझे पेशाब करने में परेशानी आती थी” सचिन ने अपने लक्षण समझाते हुए कहा |
“और तो और बार-बार शौचाल्य जाने के बाद भी मैं पूरी तरह पेशाब नहीं कर पाता था जिससे मैं पूरे दिन बेचैन रहता था |”
परिस्तिथि गंभीर तब हो गई जब वह बहुत ज़ोर लगाने पर भी पेशाब नहीं कर पा रहा था |
ब्लैडर मूत्र से भर जाने के कारण तीन-चार घंटों के अंदर सचिन के पेट के निचले हिस्से में अधिक दर्द होने लगा |
इससे पहले की समस्या और गंभीर होजाए सचिन ने सीताराम भरतिया डॉ.